महात्मा गांधी जयंती के पावन अवसर पर 2 अक्टूबर, 2025 को महाविद्यालय प्रांगण में भारत सरकार द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Published: October 2, 2025
•
By VSSD Content Uploader
इस कार्यक्रम में सभी NSS स्वयंसेवकों ने उत्साह और समर्पण के साथ भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य महोदय ने की तथा उन्होंने स्वच्छता के महत्व पर प्रेरणादायी संदेश दिया। महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षकगण भी इस अभियान में सम्मिलित हुए और विद्यार्थियों को स्वच्छता को जीवन का अभिन्न अंग बनाने के लिए प्रेरित किया। अभियान का उद्देश्य केवल परिसर की सफाई करना नहीं था, बल्कि विद्यार्थियों और स्वयंसेवकों में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ आदतों के प्रति जागरूकता फैलाना भी था। महात्मा गांधी के शब्द इस अवसर को सार्थक रूप से व्यक्त करते हैं: “स्वच्छता स्वतंत्रता से भी अधिक महत्वपूर्ण है।" इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विकास सिंह ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि -“महात्मा गांधी का सम्पूर्ण जीवन अनुशासन, सेवा और सत्य के मार्ग पर चलने का उदाहरण है। यदि हम उनके जीवन से एक सीख लें तो वह यह है कि बड़े बदलाव हमेशा छोटे-छोटे प्रयासों से शुरू होते हैं। आप सभी NSS स्वयंसेवक अपने छोटे-छोटे कार्यों से समाज में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं।"अभियान का समापन सभी प्रतिभागियों द्वारा यह संकल्प लेने के साथ हुआ कि वे न केवल परिसर बल्कि समाज में भी स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे।