दिनांक 13 जनवरी, 2026 को महाविद्यालय में बीबीए एवं बीसीए के छात्रों द्वारा एक विशेष डॉक्यूमेंट्री प्रस्तुति का आयोजन किया गया।
Published: January 13, 2026
•
By VSSD Content Uploader
इस प्रस्तुति का विषय “डिजिटल उत्तर प्रदेश” रहा, जिसमें छात्रों ने उत्तर प्रदेश सरकार की डिजिटल पहलों, तकनीकी विकास तथा ई-गवर्नेंस से जुड़ी जानकारियों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से छात्रों ने डिजिटल सेवाओं, ऑनलाइन सुविधाओं, स्मार्ट सिटी परियोजनाओं और डिजिटल सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं को सरल एवं आकर्षक रूप में दर्शाया। छात्रों की प्रस्तुति न केवल ज्ञानवर्धक रही, बल्कि तकनीकी दक्षता और रचनात्मकता का भी बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत करती नजर आई। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित शिक्षकों ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।