स्थापना दिवस के अवसर पर दिनाँक 20.01.2026 को महाविद्यालय में ग्रामीण खेलकूद के उत्थान के लिए बी.पी.एड., एम.पी.एड. विभाग द्वारा रस्साकसी ( Tug of war ) की प्रतियोगिता आयोजित की गई।
Published: January 21, 2026
•
By VSSD Content Uploader
स्थापना दिवस के अवसर पर अपने महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीण खेलकूद के उत्थान के लिए बीपीएड एमपीएड विभाग द्वारा रस्साकसी ( Tug of war ) की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिससे पुरुष तथा महिला वर्ग की टीमों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में बीपीएड एमपीएड विभाग के सभी शिक्षक मौजूद रहे।