Skip to content
VSSD COLLEGE
Vikramajit Singh Sanatan Dharma College, Nawabganj, Kanpur
Accredited ‘A’ Grade by NAAC

रक्षा एवं स्त्रातेजिक अध्ययन (DEFENCE AND STRATEGIC STUDIES)विभाग द्वारा 28 एवं 29 जनवरी 2026 को “संवाद पीठ” नामक “YOUTH PARLIAMENT” का आयोजन किया जा रहा है|

कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ चयनित 10 छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रकार के नगद पुरस्कार एवं उत्तर प्रदेश विधानसभा एवं लोकसभा नई दिल्ली में संसदीय कार्यवाही को समीप से देखने का अवसर प्राप्त होगा एवं रक्षा जगत के प्रतिष्ठित संस्थान CENJOWS NEW DELHI मैं इंटर्नशिप करने का अवसर प्राप्त होगा सभी छात्र-छात्राएं उपरोक्त गूगल फॉर्म लिंक(GOOGLE FORM LINK)/ बारकोड द्वारा प्रतियोगिता में शामिल होने हेतु तत्काल रजिस्ट्रेशन करवा ले कार्यक्रम संबंधी अन्य प्रकार की समस्त जानकारी ब्रोशर में विस्तार से दी गई है सभी छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता में सहभाग करने पर प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा