विद्याभारती उच्च शिक्षा संस्थान तथा दिल्ली विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विक्रमाजीत सिंह सनातन धर्म कॉलेज, कानपुर द्वारा भारत बौद्धिक्स परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा का उद्देश्य है, विद्यार्थियों में भारतीय ज्ञान-परम्परा तथा जीवन मूल्यों के प्रति अनुराग की भावना विकसित करना। परीक्षा-केंद्र विक्रमाजीत सिंह सनातन धर्म कॉलेज निर्धारित है।
परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन आदि की जानकारी निम्नांकित है।
भारत बौद्धIKS परीक्षा – 2026
🎓 पात्रता
केवल UG , PG विद्यार्थी तथा शोध-अध्येता
केवल एक संकाय का चयन करें :
विज्ञान (Science)
सामाजिक विज्ञान (Social Sciences)
कला (Arts)
🗓 महत्वपूर्ण तिथियाँ :
पंजीकरण: 01जनवरी 2026 से 10 जनवरी,2026 तक
(केवल संस्थान के माध्यम से)
ई-प्रवेश पत्र जारी: 15 जनवरी 2026
परीक्षा तिथि :
शनिवार, 31 जनवरी 2026 – प्रातः 10:00 बजे
📝 परीक्षा पैटर्न
मोड: ऑफलाइन (OMR + लिखित उत्तर पुस्तिका)
समय: 02 घंटे
भाग – I (MCQs):
कुल 80 प्रश्न
60 प्रश्न चुने हुए विषय से
20 प्रश्न अन्य दो विषयों से
भाग – II (वर्णनात्मक):
1 प्रश्न × 20 अंक
लगभग 250 शब्द
📚 पाठ्यक्रम
अपने चुने हुए विषय की केवल 07 पुस्तकें पढ़नी हैं। (पाठ्य सामग्री कॉलेज द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी)
भारत बौद्धIKS पुस्तक-श्रृंखला की पुस्तकों के साथ
www.bharatboudhiks.com पर उपलब्ध सामग्री से भी विद्यार्थी अध्ययन कर सकते हैं।
💰 पंजीकरण शुल्क
₹100/ प्रति विद्यार्थी
शुल्क अप्रतिदेय (Non-refundable)
🆔 परीक्षा हेतु निर्देश
परीक्षा केंद्र पर 45 मिनट पहले पहुँचे।
प्रवेश पत्र एवं वैध पहचान पत्र अनिवार्य।
केवल नीला/काला पेन लाएँ
❌ मोबाइल फोन, कैलकुलेटर या नोट्स वर्जित
🏆 प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार
प्रथम पुरस्कार : एक लाख रुपया
दो द्वितीय पुरस्कार 50000/ रुपए
*4 तृतीय पुरस्कार 25000/ रुपए।
**200 सांत्वना पुरस्कार ₹2500/
सहभागिता प्रमाण पत्र (All India Rank सहित) समस्त विद्यार्थियों को दिए जाएँगे।
शीर्ष 10% विद्यार्थियों को मेरिट प्रमाण पत्र दिए जाएँगे।
नकद पुरस्कार ₹1,00,000 तक
🧑💻 छात्र डैशबोर्ड
संस्थान द्वारा भुगतान के बाद लॉगिन आईडी ई-मेल से प्राप्त होगी।
प्रथम लॉगिन पर:
पासवर्ड बदलना
प्रोफाइल फोटो अपलोड करना अनिवार्य।
डैशबोर्ड से प्रवेश पत्र डाउनलोड करें
📌 नियमित अपडेट के लिए वेबसाइट देखें:
🌐 www.bharatboudhiks.com
इस प्रतियोगिता में पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2026 है। जल्दी करें।
प्रो. नीरू टण्डन
प्राचार्य
डॉ. जया मिश्रा
सह संयोजक
सी. एस. जे. एम. वि. वि.
कानपुर