समस्त विद्यार्थियों तथा शोध-अध्येताओं को सूचित किया जाता है कि विद्या भारती, उच्च शिक्षा तथा दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली के सौजन्य से आपके महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान परम्परा विषय पर एक परीक्षा का आयोजन दिनांक 31.01.2026 को होना निश्चित हुआ है । आप सभी शीघ्रातिशीघ्र अपने details
नाम-
कक्षा-
पिता का नाम-
फोन नंबर-
सारी जानकारी IKS Exam Group पर उपलब्ध करायें । इस हेतु सर्वप्रथम आप निम्नांकित QR कोड को scan कर के group से जुड़ें ।
नोट: परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10.01.2026 है । सभी सम्मिलित अभ्यर्थियों को दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली द्वारा Certificate दिया जाएगा तथा अच्छे अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को Cash Prizes भी दिए जाएँगे । (पहला पुरस्कार, रुपए एक लाख मात्र, दो द्वितीय पुरस्कार, प्रत्येक 50,000/ , चार तृतीय पुरस्कार – प्रत्येक 25000/ तथा दो सौ सांत्वना पुरस्कार, प्रत्येक 2500/ प्रदान किये जाएँगे।
रजिस्ट्रेशन के बाद परीक्षा सम्बन्धी पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी।
अधिक जानकारी हेतु आप निम्नांकित प्राध्यापकों से सम्पर्क कर सकते हैं
1.प्रो. राकेश शुक्ल
हिन्दी विभाग
2.प्रो.जया मिश्रा
अर्थशास्त्र विभाग
3.प्रो.पारिजात सिन्हा
गणित विभाग
2.प्रो. राम तिवारी
सैन्य विज्ञान
प्रो. नीरू टण्डन
प्राचार्य
