Skip to content
VSSD COLLEGE
Vikramajit Singh Sanatan Dharma College, Nawabganj, Kanpur
Accredited ‘A’ Grade by NAAC
वी. एस.एस.डी.काॅलेज,कानपुर में दिनांक-04.10.2025 को संस्कृत-विभाग और जगद्गुरु-रामभद्राचार्य-दिव्यांग-राज्य-विश्वविद्यालय,चित्रकूट,उत्तर-प्रदेश के मध्य एक ‘समझौता-ज्ञापन'(MOU) हुआ।

वी. एस.एस.डी.काॅलेज,कानपुर में दिनांक-04.10.2025 को संस्कृत-विभाग और जगद्गुरु-रामभद्राचार्य-दिव्यांग-राज्य-विश्वविद्यालय,चित्रकूट,उत्तर-प्रदेश के मध्य एक ‘समझौता-ज्ञापन'(MOU) हुआ।

Published: October 4, 2025 By VSSD Content Uploader
समझौता-ज्ञापन पर श्रीमती नीतू सिंह जी,माननीया सचिव, प्रबन्ध-समिति,वी.एस.एस.डी.काॅलेज,कानपुर तथा प्रो.शिशिर कुमार पाण्डेय जी,माननीय कुलपति, जगद्गुरु-रामभद्राचार्य-दिव्यांग-राज्य-विश्वविद्यालय,चित्रकूट,उत्तर-प्रदेश ने हस्ताक्षर किए। समझौता-ज्ञापन के बाद दोनों ही संस्थाओं के संस्कृत-विभाग छात्र-प्रशिक्षण,शिक्षक-प्रशिक्षण, शिक्षण-कार्य,शैक्षिक भ्रमण,शोधार्थियों के मार्ग-दर्शन,संगोष्ठियों,कार्यशालाओं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के क्षेत्र में आदान-प्रदान कर सकेंगे। कार्यक्रम में माननीय कुलपति जी ने अपने उद्बोधन में जे.आर.डी.विश्वविद्यालय तथा चित्रकूट-नगर के विषय में बताया। उन्होंने सभा में उपस्थित प्रत्येक शिक्षक से व्यक्तिगत रूप से मिलकर विचार-विमर्श किया तथा उन्हें शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं माननीया श्रीमती नीतू सिंह जी ने आशीर्वचन के रूप में अपना वक्तव्य देते हुए महाविद्यालय की उन्नति के लिए नवाचार को अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने माननीय कुलपति जी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षण और शोध के क्षेत्र में दोनों ही संस्थाओं के लिए अपार सम्भावनाएँ हैं। प्राचार्य प्रो.बिपिन चन्द्र कौशिक जी ने अतिथियों के प्रति अपना स्वागत-वक्तव्य दिया। विभाग-प्रभारी प्रो.अनीता सोनकर ने शोधार्थियों को उचित मार्गदर्शन किस प्रकार से मिले,इस पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रो.शोभा मिश्रा जी ने कार्यक्रम का सफल सञ्चालन किया तथा प्रो. प्रदीप कुमार दीक्षित जी ने माननीया सचिव महोदया,माननीय कुलपति जी, प्राचार्य जी,उप-प्राचार्या जी तथा उपस्थित सभी सम्मानित शिक्षकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।