आवश्यक सूचना UG-2, UG-3 व PG-2 के समस्त छात्रों को सूचित किया जाता है के फीस जमा करने की अंतिम तिथि 05/11/2022 है| निर्धारित तिथि तक फीस जमा करके अपने फ़ार्म और फीस की स्लिप डिपार्टमेंट में जमा कर दें, इसके बाद किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा और आपका एडमिशन रद्द कर दिया जायेगा जिसके जिम्मेदार छात्र स्वयं होंगे|